वाराणसी
अखिल भारतीय श्री श्याम झूलनोत्सव इस बार होगा खास- दीपक बजाज
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। श्री श्याम मंडल के तत्वाधान में श्री श्याम झूलनोत्सव इस बार 19 व 20 अगस्त को महमूरगंज स्थित शुभम लान में आयोजित होगा इस संदर्भ में तैयारियों को लेकर एक बैठक आज महमूरगंज स्थित कैलाश मठ में आयोजित की गई जिसमें श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक बजाज ने कहा कि इस बार 52वां श्याम झूलनोत्सव अपने आप में अनोखा होगा इस श्री श्याम झूलनोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बंगाल, उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से 50 श्याम मंडलों के 500 से ज्यादा श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन काशी की धारा पर प्रथम बार ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) श्री धाम वृंदावन से, प्रवेश शर्मा बीकानेर, विवेक शर्मा व रोहित शर्मा कोलकाता से तथा देश के कई अन्य नामी भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम संयोजक आरके चौधरी ने बताया कि इस बार उत्सव में भव्य निशान यात्रा 20 अगस्त को सुबह 6:00 बजे लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर से निकलकर कार्यक्रम स्थल महमूरगंज स्थित शुभम लान तक जाएगी, वही मंत्री अजय खेमका ने बताया कि इस महोत्सव में नारी शक्ति की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की गंगा शाखा, उदया शाखा, अन्नपूर्णा शाखा, तथा वरुणा शाखा द्वारा गजरा उत्सव व ध्वजा समर्पण का कार्यक्रम किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री अजय खेमका, कार्यक्रम संयोजक आर के चौधरी, राजेश तुलस्यान, पवन तुलस्यान, अशोक अग्रवाल, अनुज डीडवानिया, पंकज तोदी, दीपक तोदी, महेश चौधरी, सुरेश तुलस्यान, स्मिता लोहिया, यशा मोदी, जया बासिया, प्रमोद सर्राफ, संदीप सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
