चन्दौली
अंशिका हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

मांडवी सोशल फाउंडेशन की पहल, कई जिलों में फैला रही रक्तदान जागरूकता
चंदौली। डीडीयू नगर स्थित अलीपनगर के काशीपुरा में अंशिका हॉस्पिटल में डॉ. अरविंद चौहान के देखरेख में मांडवी सोशल फाउंडेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाचार लिखे जाने तक लगभग 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
संस्था के संयोजक प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि वह इस संस्था के माध्यम से अब तक चित्रकूट, चंदौली, जौनपुर के मछलीशहर, प्रतापगढ़ के साथ कई जिलों में रक्तदान शिविर करते आए हैं। अब उन्हें प्रयागराज के नैनी, गाजीपुर के साथ कई जिलों में रक्तदान शिविर कर लोगों में यह जागरूकता फैलानी है कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी या कमजोरी नहीं होती और इसी रक्त से बहुत से लोगों को समय से जीवनदान मिल सकता है। इसलिए समाज के सभी लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान करने वालों में अनुराग, दीपक, अभिषेक, अंकुर, अंकित, रोहन के साथ और भी कई लोग शामिल रहे। इस कार्यक्रम के प्रायोजक लेविश ब्यूटी हब, मुगलसराय की ओर से किया गया है, जो कि हर तरह के सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस अवसर पर अंशिका हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अरविंद ने बताया कि वह समय-समय पर इसी तरह के हर सामाजिक कार्य करते आए हैं और अपने हॉस्पिटल में भी गरीब से गरीब मरीजों का बहुत ही कम खर्चे में इलाज करते हैं, ताकि समाज की सेवा निरंतर होती रहे, क्योंकि मानव सेवा सबसे बड़ी ईश्वर की सेवा होती है।