गाजीपुर
“अंधेर नगरी चौपट राजा” की मिसाल बना देवकली क्षेत्र

खेतों में काम करना खतरे से खाली नहीं
पहाड़पुर (गाजीपुर)। देवकली विकासखंड के अंतर्गत बासूचक गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली विभाग की घोर लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। 11,000 वोल्ट से लेकर 440 वोल्ट तक की लाइनें खेतों के ऊपर बेहद नीचे झूल रही हैं, जिससे ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी और खेतों में काम करना जानलेवा बन गया है।
स्थानीय किसान परमानंद यादव ने “जयदेश” से बातचीत में बताया कि वह पिछले एक वर्ष से बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन जूनियर इंजीनियर से लेकर अधीक्षण अभियंता तक किसी ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं, फिर भी खामोश विभाग
परमानंद की चिंता बेवजह नहीं है। कुछ ही सप्ताह पहले इसी क्षेत्र में बिजली से जुड़ी एक दर्दनाक घटना में चार ग्रामीणों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, बिजली विभाग की नींद अब तक नहीं टूटी है।
सरकार की चेतावनी भी बेमानी
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने समय-समय पर बिजली विभाग को चेताया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत अलग है। जिले की विद्युत व्यवस्था संविदा कर्मियों के भरोसे छोड़ दी गई है, जबकि स्थायी अधिकारी ग्रामीण समस्याओं से पूरी तरह कटे हुए हैं।
“जयदेश” शासन-प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करता है, ताकि बासूचक और आस-पास के गांवों में लटकते तारों की मरम्मत कर आम जनता को राहत दी जा सके। साथ ही दोषी अधिकारियों पर जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई की जाए।