चन्दौली
चंदौली: स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक में डीएम ने दिए कड़े निर्देश, मॉडल ग्रामों के विकास पर जोर

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण से जुड़ी लंबित शिकायतों पर असंतोष जताते हुए बीडीओ धानापुर, नौगढ़ और चहनिया को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेंडेंसी को हर हाल में समाप्त किया जाए और कार्यशैली में सुधार लाया जाए।
डीएम गर्ग ने सभी शौचालयों की जियो टैगिंग शीघ्र पूरा करने को कहा ताकि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही चयनित गांवों को ‘मॉडल ग्राम’ के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामों में एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र पूरी क्षमता से संचालित किए जाएं जिससे ग्रामीण स्तर पर स्थायी स्वच्छता मॉडल बन सके। बैठक में जनसहभागिता बढ़ाने और जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया।
पर्यटन विकास को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के रिसॉर्ट, होटल, लॉज और धर्मशालाओं में स्वच्छता मानकों के लिए ‘ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली’ लागू करने की योजना पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, सीएमओ डॉ. वाई. के. राय, एसडीएम आलोक कुमार व दिव्या ओझा, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा सहित सभी बीडीओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।