वाराणसी
वाराणसी की दीवारों पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा, आतंकवाद पर सीधा निशाना

BJP नेता ने पोस्टर में दिखाई पीएम मोदी की तीर-धनुष वाली तस्वीर, लिखा- अब तीर पाकिस्तान की नाभि में लगेगा
वाराणसी।पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी बीच वाराणसी में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध का एक अनोखा रूप सामने आया है। शहर की कई दीवारों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को आतंकवाद का चेहरा बताया गया है।
इन पोस्टरों के ज़रिए पाकिस्तान की नीतियों और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ ज़ोरदार विरोध जताया गया है। खास बात यह रही कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री अशोक सोनकर ने एक भड़काऊ पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीर और धनुष लिए हुए दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है— “आतंकवाद का अंत पाकिस्तान के नाभि से होगा।
अब प्रधानमंत्री का तीर पाकिस्तान की नाभि में लगेगा और आतंकवाद का संपूर्ण नाश होगा।”इस पोस्टर को लेकर शहर में चर्चाओं का माहौल है। कुछ लोग इसे आक्रोश की अभिव्यक्ति बता रहे हैं, तो कुछ इसे भड़काऊ मानकर आलोचना कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।