मिर्ज़ापुर
बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न, संगठन को मजबूत करने पर जोर

मिर्जापुर। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तत्वावधान में मंगलवार को नगर विधानसभा क्षेत्र के सोहता अड्डा नटवा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सम्पन्न हुआ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी माननीय गुड्डू राम मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन ने शिरकत की।
अपने संबोधन में सद्दाम राईन ने कहा कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संविधान के दायरे में रहकर कानून द्वारा कानून का राज, व्यवस्था, विकास और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में शासन-प्रशासन में अनुशासन और विकास स्पष्ट रूप से देखा गया।

बैठक में नगर विधानसभा के सभी पदाधिकारियों को जोन के अनुसार विभाजित करते हुए सेक्टर एवं बूथ स्तर तक संगठन विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई। पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे घर-घर जाकर बसपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाएं।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार गौतम, आनंद बिंद, राजकुमार गौतम, उमेश चौधरी, अरुण कुमार, प्रिंस कुमार, संजय कुमार बौद्ध सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में पार्टी की रणनीति और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।