Connect with us

गाजीपुर

देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, दीन दयाल पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 284/2025 धारा 69, 351(3) बीएनएस व 67(ए) आईटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त शमशाद पुत्र नौशाद (35 वर्ष) को सुखदेवपुर पोखरे के पास रेलवे लाइन के निकट गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली पर 286/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद, मुहम्मदपुर, थाना कोतवाली, गाजीपुर का निवासी है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ पहले से दो मुकदमे पंजीकृत हैं: 284/2025 धारा 69, 351(3) बीएनएस व 67(ए) आईटी एक्ट और 286/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।

इस सफल गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी गई। इस ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनके हमराह पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa