चन्दौली
डीपीआरओ ने पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय में पकड़ी लापरवाही, नोटिस जारी

पंचायत भवन पर सहायिका की जगह देवर करता मिला काम
सकलडीहा (चंदौली)। डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने शनिवार को सकलडीहा ब्लॉक अंतर्गत उकनी वीरम राय और खोर गांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खोर गांव के पंचायत भवन पर पंचायत सहायिका की अनुपस्थिति में एक देवर को कार्य करते पाया गया। वहीं वीरम राय गांव में सामुदायिक शौचालय बंद मिला और वहां तैनात स्वयं सहायता समूह कर्मी का मोबाइल फोन भी बंद मिला।
कार्यक्षेत्र में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। निर्धारित समय में जवाब न देने पर पंचायत सचिव और पंचायत सहायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं। ग्राम प्रधान और सचिव को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य गांवों का भी जल्द निरीक्षण कर जिम्मेदारों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।