बलिया
ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर बलिया में श्रद्धांजलि सभा

बलिया (जयदेश)। नगर के भृगु मन्दिर में भारतीय ऊं श्री विश्वकर्मा विकास परिषद द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विश्वकर्मा सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विश्वकर्मा समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए।
इनमें अंजलि विश्वकर्मा को 473 अंक लाकर सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज का नाम रोशन किया।कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। इनमें सलेमपुर के आदित्य कुमार अंशु, बलिया के लालशाहब सत्यार्थी, बिहार के बक्सर से हृदयनरायण हेहर, रसड़ा के सुनील शर्मा सरदास पुरी, सिकंदरपुर के नंद जी नंदा, और पिलुई मनियर के रूपेश कुमार निराला शामिल थे।
समाजसेवी मंजू विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में समाज के एकता और अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि जब तक समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेंगे और राजनीति में सक्रिय भागीदारी नहीं करेंगे, तब तक ज्ञानी जैल सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती।कार्यक्रम में रमेश शर्मा ने अध्यक्षता की और विश्वनाथ विश्वकर्मा ने संचालन किया।
इस अवसर पर रूपेश शर्मा, रामजी शर्मा, सुनील शर्मा, श्यामलाल शर्मा, चंदन विश्वकर्मा, रामप्रवेश शर्मा, डॉ. प्रजा नंद, उदयनरायण शर्मा, सीताराम शर्मा, रामाशंकर शर्मा, ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा और आदित्य शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।