बड़ी खबरें
Y Plus Security: मशहूर कवि कुमार विश्वास को अब मिलेगी Y+ सुरक्षा, जानिए इसके बारे में विस्तार से
नई दिल्ली। देश के मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ. कुमार विश्वास की केंद्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। अब उनकी सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Y+ कर दी गई है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक रिपोर्ट के आधार पर कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ाई है। कुमार को पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। मालूम हो को अब पूरे देश में हर जगह कुमार विश्वास को Y+ सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
कुमार विश्वास को अब मिलेगी Y+ सुरक्षा
आपको बता दें कि सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के लोकप्रिय, गणमान्य या वीआईपी लोगों को सुरक्षा दी जाती है। इसे कई कैटेगरी में बांटा गया है। जैसे एक्स, वाय, वाय प्लस, जेड, जेड प्लस और एसपीजी सुरक्षा। आइए जानते हैं उसके बारे में विस्तार से।
कुमार विश्वास की सुरक्षा में एक या दो CRPF के कमांडो रहेंगे Y कैटेगरी सुरक्षा: इस श्रेणी में बिना कमांडो के 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिसमें दो पीएसओ भी होते हैं। Y+ सुरक्षा : 11 सुरक्षाकर्मी के साथ एक या दो कमांडो भी होता है। मतलब साफ है कि अब कुमार विश्वास की सुरक्षा में एक या दो CRPF के कमांडो रहेंगे।
हाईलेवल सुरक्षा z कैटेगरी सुरक्षा: इसमें 11 की जगह 22 सुरक्षागार्ड होते हैं, जिसमें चार से पांच एनएसजी कमांडो होते हैं। z+ सुरक्षा : ये इंडिया की सबसे बड़ी सुरक्षा श्रेणी है। इसमें 36 जवान होते हैं जिसमें 10 या उससे ज्यादा कमांडो होते हैं। SPG सुरक्षा: ये सुरक्षा पीएम या पूर्व पीएम को दी जाती है। यह हाईलेवल सुरक्षा है, जिसकी शुरुआत साल 1985 में हुई थी।
सीएम केजरीवाल के बारे में कही थी ये बात आपको बता दें कि इस साल की फरवरी में गृहमंत्रालय ने कुमार विश्वास को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। उस वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास ने एक बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही थीं। इसी के बाद उन्हें सुरक्षा देने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया था। क्या कहा था कवि कुमार विश्वास ने? दरअसल, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा था कि ‘जब वो पार्टी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल साथ थे तो एकबार उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में वो या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री होंगे।’ अलगाववादियों का समर्थक कुमार विश्वास ने केजरीवाल को अलगाववादियों का समर्थक बताया था। जिसके बाद IB की सिफारिश पर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
में सबसे ‘स्वीट आतंकी’ हूं: केजरीवाल कवि कुमार विश्वास के इस बयान के बाद सियासी गलियों में भूचाल आ गया था। हालांकि सीएम केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों को सरासर गलत बताते हुए कहा था कि ‘ मैं तो भगत सिंह को अपना गुरु मानता हूं और मैं उनका चेला हूं। मैं तो दुनिया का सबसे ‘स्वीट आतंकी’ हूं, पता नहीं कवि कुमार विश्वास क्यों इस तरह की बातें कर रहे हैं लेकिन वो जो कुछ भी कह रहे हैं उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है।’