पूर्वांचल
अखिलेश यादव ने क्यों किया खुद चुनाव ना लड़ने का ऐलान?
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने आरएलडी के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे की घोषणा तो की है, यह भी साफ किया है कि वह खुद इस चुनाव में प्रत्याशी नहीं होंगे। जबकि, सपा उन्हें ही पार्टी की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश कर रही है। दरअसल, सपा सुप्रीमो के इस फैसले के पीछे एक बहुत ही सुलझी हुई रणनीति है, जिसे वह पहले से अपनाते रहे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तो इसमें महारत हासिल हो चुकी है।
अखिलेश यादव खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव पीटीआई से खुद चुनाव नहीं लड़ने की बात कहकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तौर पर मीडिया को चौंकाने की कोशिश की है। उन्होंने साफ किया है कि ‘मैं खुद उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे। हमारे बीच सीटों का तालमेल हो गया है।’