गांव की चिट्ठी
बाइक पर बच्ची को लेकर सड़क पार करते समय क्रेटा कार के धक्के से बालिका की मौत ग्रामीणों ने रिंग रोड जाम किया
रिपोर्ट (प्रवीण कुमार सिंह)
लोहता। थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव में रिंग रोड फेस दो पर शनिवार को सायं साढ़े तीन बजे बाइक पर बच्ची को बैठाकर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से हरहुआ की ओर से आ रही कार ने धक्का मार दिया। तीन वर्ष की बालिका भूमि दूर जा कर गिर गयी। भूमि की मौके पर मौत हो गयी। आस पास के लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पिटाई कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आक्रोशित ग्रामीणों रिग रोड को जाम कर दिया। इस बीच गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गयी थी।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पड़ोस का गुलशन पटेल अपनी बाइक पर भूमि नामक बच्ची को बैठाकर सड़क पार कर रहा था कि इस बीच हादसा हो गया। इसमें भूमि की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस भूमि और गुलशन पटेल को ट्रामा सेन्टर ले गयी। गुलशन की हालत ख़राब हो गई है। भूमि अरबिन्द पटेल की पुत्री थी। अरबिन्द को अब कोई औलाद नहीं बचा है। एक पुत्र था वह भी दो वर्ष पहले उसकी मौत हो गया था मृतक भूमि की मां खुशी पटेल की हालत ख़राब हो गई है। घटना स्थल पर पर जंसा, राजातालाब, रोहनिया के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। इधर सी ओ सदर अखिलेश राय ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किये लेकिन परिजन और ग्रामीण बात मानने को तैयार नहीं हुए पुलिस ने तीन बार बल प्रयोग करके सड़क जाम हटाने का प्रयास किया था। परिजनों की मांग था कि यहां पर अण्डर पास बनाया जा जाय। अंत में तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। सी ओ सदर अखिलेश राय ने बताया कि इस क्षेत्र के अभियंता से अण्डर पास के लिए रविवार को बात करके बताया जायेगा। पुलिस ने कार चालक अमित सिंह को हिरासत में ले लिया है। वह आजमगढ़ के ग्राम बी पी पुर थाना तरवां का रहने वाला बताया गया है