वाराणसी
मौसम ने बदला रंग:बारिश से बड़ी ठण्ड

वाराणसी । आसमान में विगत तीन चार दिनों से धुप छाव का खेल चलने के क्रम मंगलवार दोपहर बाद बारिश की फुहारों ने मौसम का मिजाज एकदम परिवर्तित कर दिया है। दोपहर बाद न केवल नगर लगभग सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई वही गाँव-गिराव तथा आसपास के जनपदों में भी बारिश होने को खबर मिली है बताते चले नागरिको में यह बात हमेश बनी रही की इस साल दिसम्बर मध्य के बाद भी ठण्ड का असर न्यूनतम रहा इस बार जैसा ठण्ड पड़ना चाहिए था। वही पिछले दिनों पछुवा हवा बहने के बावजूद ठण्ड का असर कम रहा मगर मंगलवार की दोपहर बाद अच्छी बारिश पड़ने से लोगो में जाड़े की थरथराहट बढने लगी है।
पुराने एवं जानकार लोगो के अनुसार आने वाले दिनों में मकर संक्रांति के बाद भी कड़ाके की ठण्ड पड़ेगी दूसरी ओर इस सामयिक बारिश से गेहू, चना, अरहर आदि की फसलो को नवजीवन मिला है किसानो का कथन है की अब ठण्ड नहीं पड़ेगी तो गेहू की बालियों अंकुरित दानो पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। नगर के लगभग सभी में इलाको हल्की एवं भारी वर्षा से घरो या कार्यालयों में आवागमन करने वाले लोग मौसम के अचानक परिवर्तन से ठप्प नजर आ रहे थे समाचार दिए तक आसमान में घनी बदली एवं छिटपुट बारिश की झड़ी बनी हुई है आशंका है की देर रात चतुर्दिक घहरा कोहरा भी छाया रहेगा जिससे वाहन चालको को वाहन चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।बारिश ने गलन और ठिठुरन बढ़ा दी है, जिससे लोगों को अलाव जलाने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से अभी और बारिश की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।