अपराध
ट्रेन में चोरी करने वाला शातिर चोर धराया, चोरी के तीन फोन बरामद
मिर्जापुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एसके सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मीरजापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उनि. धर्मेन्द्र कुमार यादव मय हमराह हेका. अनिल कुमार यादव एवं हेका. विनय चन्द्र भारती थाना जीआरपी द्वारा स्टेशन मिर्जापुर के टी-स्टाल के पास सीमेन्टेड बेंच के पास से एक शातिर चोर अभियुक्त कृष्णा उर्फ किशन चौहान (21 वर्ष) पुत्र रामबदा चौहान निवासी मिशिर लाहौली थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त कृष्णा उर्फ किशन चौहान उपरोक्त के कब्जे से एक अदद एमआई, वीवो एवं टेक्नो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर कृष्णा उर्फ किशन चौहान उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर न्यायालय भेजा गया।