वाराणसी
VDA द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही
VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी की ज़ोन – 4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।
अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही
वार्ड – नगवां
नगवां वार्ड के अंतर्गत त्रिभुवन सिंह, अरविंद सिंह एवं शिवकुमार (कालोनाइजर/विकासकर्ता) द्वारा मौज़ा-नुआंव, नगवां के अंतर्गत पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 06 बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की गयी थी। अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।
जोनल अधिकारी – चन्द्रभानु
अवर अभियंता – जय प्रकाश गुप्ता
VDA उपाध्यक्ष द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आऊट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
