कोरोना
वाराणसी : बरेका महाप्रबंधक व प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में इंटर कॉलेज के 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं में टीकाकरण
वाराणसी : दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत सबको वैक्सीन – मुफ्त वैक्सीन के तहत 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों में जारी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 जनवरी 2022 को महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार तथा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में बनारस रेल इंजन कारखाना के इंटर कॉलेज में मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया । इस दौरान टीकाकरण केंद्र पर मुख्य रूप से बरेका के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. तन्मय आनन्द, प्राचार्य, इंटर कॉलेज श्री राजेश कुमार सैनी, जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार मौजूद रहे .
टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार तथा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से सतर्क रहने के साथ ही इसके प्रसार को रोकने संबंधी जागरूक किया । इस दौरान उन्हें वायरस के संक्रमण से बचने के सभी उपायों को विस्तारपूर्वक समझाया एवं संक्रमण मुक्त करने के लिए उन्हें अपने आस-पास साफ-सफाई और सेनेटाईजेशन करते रहने के लिए प्रेरित भी किया गया I