गांव की चिट्ठी
वाराणसी: सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों का सत्याग्रह, कांग्रेस प्रवक्ता ने किया समर्थन
वाराणसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एनएचएआई के ग्रामीण विरोधी कार्यवाही के विरोध में ‘गांव बचाओ संघर्ष समिति’ ने शनिवार को पांचवे दिन भी अपनी सर्विस लेन बनाने की मांग को लेकर खजुरी राजमार्ग पर धरना दिया। ग्रामीणों ने गांव बचाओ दिवस के रूप में सत्याग्रह करते हुए एनएचएआई के विरोध में नारे लगाए। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं पूरी होने पर प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने और रिंग रोड के निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी हैं।
इसके पहले सभी ग्रामीणों ने गांधी और शास्त्री के जयंती पर दोनों महापुरुषों को नमन कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें सर्विस रोड नहीं दिया जाएगा वह आंदोलन को जारी रखेंगे। इस दौरान ग्रामीणों के आंदोलन को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने किया समर्थन। सत्याग्रह में योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, वैभव, श्याम सुंदर त्रिपाठी, ओमप्रकाश, मुकेश पटेल, महेंद्र राठौर, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, संथवा पूर्व प्रधान राजेश पटेल, संजय पटेल, बंधु वर्मा, रूश्तम अली, शकिल अहमद, मन्नुलाल, अंगद, जीतलाल, गोविंद, लल्लन, कुलदीप, धनजीरा, चमेली सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।