वाराणसी
वाराणसी: अपर पुलिस कमिश्नर (अपराध) से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल,गंगा घाटो पर लगे विवादित पोस्टर पर जताई आपत्ति
वाराणसी। वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को अपर पुलिस कमिश्नर (अपराध) सुभाष चन्द्र दुबे से मिलने पहुचे । प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर (अपराध) से कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए काशी का माहौल ख़राब करने की मंशा रखने वाले, जो गंगा घाटो पर धमकी भरा पोस्टर लगाते है। ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही होनि चाहिए ।
कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने अडिशनल सीपी सुभाष चन्द्र दुबे से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया। पत्र में कांग्रेस द्वारा बताया गया कि दल विशेष के संरक्षण प्राप्त कुछ संगठनो के द्वारा शहर के माहोल को ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है। घाटो पर पोस्टर लगाते हुवे उनके प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाते हुवे धमकी दिया जाता है।
कांग्रेस नेताओं ने अडिशनल सीपी से ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्यवाही हेतु निवेदन किया है। उनका कहना है कि इस प्रकार से खुद के राजनैतिक फायदे हेतु चुनाव सर पर होने से शहर का माहोल ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे प्रयास हम बर्दाश्त नहीं करेगे और कांग्रेस ऐसे लोगो के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य हो जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में राघवेन्द्र चौबे,शैलेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश ओझा,फ़साहत हुसैन बाबू,अशोक सिंह,डॉ राजेश गुप्ता,हसन मेहदी कब्बन,बाह्मदत्त त्रिपाठी, आशिष सिंह विक्की,रंजीत तिवारी,आशिष गुप्ता,रोहित दुबे,विनीत चौबे,रामजी गुप्ता,रितेश वर्मा,राज जायसवाल,इम्तियाज अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।