Connect with us

बिजनेस

नगर आयुक्त से मिला वाराणसी व्यापार मंडल, दुकानों का जल्द आवंटन की मांग

Published

on

वाराणसी। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की अध्यक्षता में सोमवार को टाउन हॉल के गुमटी व्यवसायियों की समस्या को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला। विदित हो कि गुमटी व्यावसायिक संघ के 52 दुकानदारों को निगम द्वारा अभी तक दुकानें एलाट नही हुई है, जिसको लेकर वाराणसी व्यापार मंडल लगातार मेयर एवं आयुक्त के समक्ष ये मुद्दा उठता रहा है।

व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त नगर आयुक्त प्रणय सिंह से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया। जिसपर नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सभी दुकानदारों को जल्द ही दुकानें आवंटित की जाएंगी। उन्होंने इस सारी प्रक्रिया की जानकारियां लेने के लिए 2 दिन का समय लिया और कहा कि किसी की आजीविका पर आंच नही आएगी।

प्रतिनिधिमंडल में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह ‘बग्गा’, महामंत्री कविंद्र जायसवाल, आरती शर्मा, प्रभाकर सिंह, जयप्रकाश राजभर, टाउन हाल गोमती व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सुजीत वर्मा, शाहिद कुरैशी, हितेश, प्रिंस आदि उपस्थित रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page