Connect with us

कोरोना

वाराणसी : 2805 किशोरों को पहले दिन लगा कोरोना टीका, जबर्दस्त दिखा उत्साह

Published

on

वाराणसी : कोविड-19 टीकाकरण को लेकर किशोर-किशोरियों में गजब का उत्साह दिखा। स्थिति यह रही कि केंद्रों के खुलने से पहले ही वहां किशोर-किशोरियां टीकाकरण के लिए पहुंच गए। कोरोना महामारी के विरुद्ध चल रहे टीकाकरण अभियान में सबको सुरक्षित करने के उद्देश्य से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण पूरे देश में एक साथ आरंभ हुआ। इस दौरान जनपद के सभी केंद्रों पर किशोरों ने टीकाकरण के प्रति जबर्दस्त उत्साह दिखाया। अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। निर्धारित समय तक कुल 2805 किशोरों का टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के बाद किशोरों ने सेल्फी भी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि विभिन्न केंद्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित कुल 523 सत्रों का आयोजन हुआ। इसमें कुल 17726 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 8778 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 8948 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया।

इस क्रम में 15 से 18 वर्ष तक के 2805 लाभार्थियों को, 18 से 45 वर्ष तक के 11,136 लाभार्थियों को, 45 से 60 वर्ष के 2370 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 1196 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 45,71,255 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 28,27,459 पहली डोज और 17,43,796 दूसरी डोज अब तक लगाई जा चुकी हैं।

मंडलीय चिकित्सालय परिसर स्थित जिला महिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में पूर्वाह्न 11.30 तक 40 से अधिक किशोर-किशोरियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी थी। टीकाकरण के लिए अभियान शुरू कर सरकार ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। स्कूल आते-जाते अथवा घर से निकलने पर हमारे परिवार के लोग काफी चिंतित रहते थे। टीकाकरण के बाद उनकी चिंता काफी कम हो जाएगी। वैसे तो हमने पहली डोज लगवा ली है फिर भी हम सतर्कता बरतते रहेंगे। कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे ताकि खुद के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page