Connect with us

बड़ी खबरें

Urfi Javed को लेकर पारस कलनावत ने तोड़ी चुप्पी – जानें क्या कहा ?

Published

on

मनोरंजन| ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन शुरू होते ही तुरंत हिट शो बन गया है क्योंकि इस शो में टीवी और बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियां शामिल हैं। करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही इस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो के जज हैं। वहीं निया शर्मा, रुबीना दिलैक, फैसल शेख, अमृता खानविलकर, नीति टेलर, पारस कलनावत जैसे टीवी सितारे इस शो में कंटेस्टेंट हैं। शो की पॉपुलैरिट को बढ़ाने के लिए हाल ही में झलक दिखला जा 10 में 2 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट श्रीति झा और निशांत भट्ट की एंट्री हुई है। इसी बीच अब झलक दिखला जा-10 के स्टार पारस कलनावत ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की है।

पारस कलनावत, जिन्होंने लोकप्रिय पारिवारिक ड्रामा सीरियल अनुपमा को छोड़कर, झलक दिखला जा (JDJ) को चुना। डांस रियलिटी शो के 10वें सीजन में एक डांसर के रूप में अपनी प्रोग्रेस से पारस काफी खुश हैं। पारस कलनावत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। वास्तव में, यह बताया गया था कि पारस का पिछले महीने झलक दिखला जा की लॉन्च पार्टी में बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद के साथ टकराव हुआ था। वास्तव में उर्फी ने इसे ‘पजेसिव’ और रिश्ते को ‘बचपन की गलती’ कहा था। दोनों के बीच आपस में क्या हुआ था? इस बारे में पारस कलनावत ने बताया, ‘हमने पार्टी में लड़ाई नहीं की। वास्तव में, वह मेरे पास आई थी और मुझसे अच्छी तरह से बात की थी। लोगों ने मान लिया कि हम एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं क्योंकि म्यूजिक बहुत तेज था और हमें सुनने के लिए सचमुच चिल्लाना पड़ रहा था। उसने अपने इंस्टाग्राम पर झलक दिखला जा में मेरे परफॉर्में की प्रशंसा करते हुए एक स्टोरी भी अपलोड की थी।’

एक्स कपल सौहार्दपूर्ण शर्तों पर है और संदेह होने पर पारस उनसे सलाह लेते हैं। पारस कलनावत ने बताया, ‘मैं उर्फी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखता हूं। मैंने लगभग पांच साल पहले उसे छह महीने के लिए डेट किया था। हालांकि यह अल्पकालिक था, यह मेरा पहला रिश्ता था। तब मैं सिर्फ 19 साल का था। लेकिन यह खत्म हो गया और मैं आगे बढ़ गया। जब तक मेरे लिए मायने रखने वाले लोग मुझे जानते हैं और मैं खुद को एक व्यक्ति के रूप में जानता हूं। मेरी कई महिला मित्र हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मैं कभी भी सीमा को पार नहीं करूंगा। मुझे नहीं पता कि उर्फी की जिंदगी में क्या चल रहा था जब उसने मेरे बारे में ऐसा कहा। इसके अलावा, मैं पास्ट के बारे में चिंता नहीं करता। मैं वर्तमान में लाइफ जीना पसंद करता हूं। आज हम सौहार्दपूर्ण हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं। जब मुझे संदेह होता है तो मैं उसे मैसेज कर देता हूं। मैं उनसे सुझाव लेता हूं। हम दोनों जीवन में अच्छी जगह पर हैं।’

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa