गाजीपुर
UPS पहिटिया में विज्ञान मॉडल कार्यशाला सम्पन्न, बच्चों ने प्रस्तुत किए नवाचारी मॉडल
गाजीपुर। UPS पहिटिया, ब्लॉक मनिहारी में विद्या वाहिनी और हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की सहयोगी संस्था अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान मॉडल निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों में नवाचार, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को विकसित करना था।

कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार सिंह, वाइस प्रिंसिपल जय प्रकाश नारायण समेत समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन की इंचार्ज प्रज्ञा मौर्या के नेतृत्व में संचालित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने कुल 20 विज्ञान मॉडल तैयार किए और आत्मविश्वासपूर्वक उनका प्रस्तुतीकरण किया। कार्यशाला ने न केवल बच्चों के कौशल को मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें वैज्ञानिक अभिव्यक्ति का नया दृष्टिकोण भी दिया।

समापन पर उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियाँ बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और अभिरुचि को सशक्त बनाएंगी, जिससे उनका समग्र विकास संभव होगा।
