पूर्वांचल
दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन को लेकर आज होगी हाईलेवल मीटिंग,
दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन से लगातार बिगड़ते हालात के बीच मंगलवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक विशेष मीटिंग बुलाई है। ये मीटिंग सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बुलाई गई है। कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही कोई उपाय सुझाए और इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ एक आपात बैठक बुलाए। कोर्ट के निर्देश के अनुसार, आज आपातकालीन बैठक में दिल्ली समेत एनसीआर राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। इसके अलावा इस मीटिंग हरियाणा और पंजाब के आईजी भी शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पंजाब और हरियाणा के पुलिस महानिरिक्षकों को भी इस मीटिंग में आमंत्रित किया है। बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन उपायों के रूप में क्या-क्या किया जा सकता है। साथ ही लॉकडाउन लगाने पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने विशेष रूप से दिल्ली सरकार को पॉल्यूशन से नहीं निपट पाने को लेकर फटकार लगाई थी। वहीं दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वो संपूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है।