कोरोना
किशोरों में दिखा गजब का उत्साह, 17,617 को लगा कोविड का टीका, जिले के 194 स्कूलों में किशोर-किशोरियों को लगा कोविड का टीका
वाराणसी । जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जनपद में शुक्रवार को 15 से 18 वर्ष के बीच के किशोर-किशोरियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को जिले में 17,617 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिले के 194 सरकारी व निजी स्कूलों के जरिये किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगा प्रतिरक्षित किया गया।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 518 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर 28,488 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 24,455 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 4033 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 18 वर्ष के बीच के 17,617 लाभार्थियों को, 18 से 45 वर्ष के बीच के 9448 लाभार्थियों को, 45 से 60 वर्ष के बीच के 995 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 425 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।
सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विकास खंड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में संचालित कोविड टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय, एसीएमओ डॉ एके मौर्या, एसीएमओ डॉ एके गुप्ता, एसीएमओ डॉ संजय राय, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह एवं डॉ पीयूष राय ने स्कूलों का निरीक्षण किया।
सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 46,56,750 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 28,84,070 पहली डोज़ और 17,72,680 दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं।