अपराध
बहन की शादी से 8 दिन पहले एक्सीडेंट में मौत, पिछले साल बड़े भाई ने भी यहीं तोड़ा दम
राजस्थान के पाली जिले के कराड़ी गांव में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक राहुल अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। बहन की सात नवंबर को शादी तय है। रास्ते में मारवाड़ जंक्शन के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
राहुल की मौत से उनके घर में दीपावली व बहन की शादी की खुशियों के बीच मातम छा गया। खास बात है कि राहुल ने जिस जगह पर सड़क हादसे में जान में गंवाई। ठीक उसी जगह पर पिछले साल उसके बड़े भाई की सड़क हादसे में मौत हुई थी। यह संयोग भी लोगों में चर्चा का विषय रहा।
जानकारी के अनुसार कराड़ी गांव में पारसमल सरगरा के परिवार में बेटी दिलखुश की सात नंवबर को शादी है। उनका 22 वर्षीय छोटा बेटा राहुल चौहान पूणे में किराणा की दुकान पर काम करता है। राहुल दो दिन पहले ही गांव आया था। रविवार को वह बहन की शादी के कार्ड बांटने में बिजी था। मारवाड़ जंक्शन में एक परिचित को कार्ड देना भूल गया।
रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह कराड़ी से बाइक लेकर मारवाड़ जंक्शन के लिए निकला। गांव से कुछ किलोमीटर आगे निकला ही होगा कि कराड़ी-बारसा मार्ग पर अज्ञात वाहन चालक ने राहुल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एक साल पहले इसी रास्ते पर राहुल के बड़े भाई राजू की की मौत हुई थी।