Connect with us

अपराध

ग्रामीण पुलिस नें चोरी/नकबजनी के 02 व हत्यारा गैंग के 02 गैंगों का पजीकरण किया

Published

on

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था व चोरी/नकबजनी/हत्या पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थानों द्वारा शातिर किस्म के अपराधी जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए भा0द0वि0 के अध्याय 16, 17 व 22 में वर्णित अपराधों का अभयस्त अपराधी है एवं चोरी/नकबजनी/हत्या जैसे अपराध कारित करने में संलिप्त है। उक्त गैंग को जनपद स्तर पर चोरी/नकबजनी/हत्या करने वाले गैंग के रूप में पंजीकरण किया गया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंग के सदस्यों का नाम पता

सुल्तान पुत्र इकबाल निवासी मुहल्ला पुरानी बाजार थाना  ज्ञानपुर, सन्त रविदास नगर (भदोही) । चोलापुर, थाना  क्षेत्र का  जोगी उर्फ जोगेन्दरयादव पुत्र अदालत यादव निवासी डेरवा, थाना ।मनीष पुत्र छविनाथ  हरिजन निवासी गड़सरा, थाना चोलापुर, रवि पटेल उर्फ वीरू पुत्र बलवन्त पटेल निवासी भुल्लनपुर थाना मंडुआडीह, जनपद वाराणसी ।

लव कुमार ,पुत्र पारस, राजभर निवासी भुल्लनपुर थाना मंडुआडीह, जनपद वाराणसी

अभिनन्दन पटेल पुत्र विजय पटेल निवासी भुल्लनपुर, थाना मंडुआडीह, जनपद वाराणसी ।

जावेद अहमद पुत्र अहीर अहमद निवासी चमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

Advertisement

गैंग के सदस्यों का नाम पता-

मो0 आकिब पुत्र जहांगीर अंसारी निवासी तमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

अजय यादव उर्फ पप्पू पुत्र शिवमूरत निवासी दीनापुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर ।

दीपक उर्फ दीपू बिन्द पुत्र लालचन्द बन्द निवासी दीनापुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर ।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa