बड़ी खबरें
बाबा धाम में 30घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी :देखेंगे गंगा आरती

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है। इसे लेकर मंगलवार रात की आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। पीएम मोदी काशी में 30 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान पीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री संतों को संबोधित करने के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे, इस दौरान उनके साथ 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य जन-प्रतिनिधि प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से सुबह 10 बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में बने हेलीपैड पर प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री उतरेंगे। यहां से वह बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन-पूजा के बाद सड़क मार्ग से होते हुए खिड़किया घाट पहुंचेंगे।
यहां क्रूज से दोपहर करीब 1 बजे मणिकर्णिका घाट पर उतरकर धाम में पहुंचेंगे। मंदिर परिसर में काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद दोपहर 2 बजे के आस पास लोकार्पण करेंगे। इसका सीधा प्रसारण देशभर के 51 हजार से ज्यादा मंदिर, देवालय व अन्य स्थानों पर किया जाएगा। बाबा दरबार में दो घंटे तक रहने के बाद प्रधानमंत्री गंगा के जरिए क्रूज से रविदास घाट जाएंगे। यहां से बनारस रेल कारखाना स्थित वीआईपी अतिथि गृह में विश्राम करेंगे। इसके बाद वह दोबारा सड़क मार्ग से फिर रविदास घाट पर शाम पांच बजे के बाद आएंगे।
बरेका के प्रशासनिक भवन में भाजपा पदाधिकारियों साथ बैठक
दूसरे दिन 14 दिसम्बर की सुबह प्रधानमंत्री भाजपा संगठन के काशी, वाराणसी महानगर व जिला पदाधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री संगठन की मजबूती व विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री की बैठक में कौन पदाधिकारी शामिल होगा, जल्द ही संगठन तय करेगा। प्रधानमंत्री BLW परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। करीब चार घंटे तक चलने वाले इस सम्मेलन में सीएम अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं की प्रस्तुति देंगे।