वाराणसी
PM स्वनिधि में वाराणसी को प्रथम स्थान मिलने पर वेंडरो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में वाराणसी को अव्वल स्थान प्राप्त होने के पश्चात जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा जी को प्रधानमंत्री द्वारा अवार्ड प्राप्त होने से उत्साहित वेंडरों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किए जाने के संबंध में।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में देशभर में वाराणसी को अव्वल स्थान प्राप्त करने के पश्चात दिल्ली विज्ञान भवन में से प्रधानमंत्री अवार्ड प्राप्त करने का सुअवसर जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा को प्राप्त हुआ।
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाभार्थी स्ट्रीट फूड वेंडर अरविंद मौर्य,सब्जी विक्रेता शीला देवी,डाब विक्रेता रामचंद्र प्रजापति व अन्य वेंडरों पर आधारित एक छोटी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी प्रधानमंत्री के समक्ष किया गया, जिससे उत्साहित फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति पदाधिकारियों ने वेंडरों को लड्डू खिलाकर एवं मोदी,योगी,रेहड़ी-पटरी जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में काशी को प्रथम स्थान प्राप्त होना काशी के स्ट्रीट वेंडरों के लिए परम गर्व की बात है प्रधानमंत्री जी ने पूरे कोविड कॉल में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्ट्रीट वेंडरों का भरपूर ख्याल रखा है,वेंडरों के लिए संजीवनी बूटी बनी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए काशी को अवार्ड प्राप्त होना वेंडरों का सम्मान बढ़ाने के बराबर है।फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति की ओर से जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, नगर निगम वाराणसी,सभी बैंक मैनेजर एवं स्ट्रीट वेंडरों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
*समारोह में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद सिंह (महादेव), हरिशंकर सिन्हा ,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव जी,अजय सिंह (बाबी),सुरेंद्र यादव जी,विजय यादव ,मुन्ना शाह ,अजय जायसवाल उपस्थित रहे।