Connect with us

खेल

PBKS vs MI : पंजाब किंग्स का पहला क्वालिफायर पक्का, कौन होगा फाइनल का पहला दावेदार?

Published

on

जयपुर। आईपीएल (IPL) 2025 में 69 मैचों के बाद प्लेऑफ की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो गई है। पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर में खेलने वाली टीम बन गई है।

हालांकि, पहला क्वालिफायर पंजाब किंग्स किस टीम के खिलाफ खेलेगी, यह अभी अंतिम नहीं हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला तय होना बाकी है।

Advertisement

पंजाब की भिड़ंत किससे होगी?

गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है और टीम के 18 अंक हैं। वहीं, आरसीबी के पास 17 अंक हैं और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से आखिरी मैच खेलना है। अगर आरसीबी यह मैच जीतती है, तो वह पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर 1 में भिड़ेगी। हारने की स्थिति में गुजरात पहले क्वालिफायर में पहुंचेगी और आरसीबी को एलिमिनेटर खेलना होगा।

बारिश से मैच रद्द होने की स्थिति में भी आरसीबी के 18 अंक हो जाएंगे, लेकिन नेट रन रेट के कारण वह तीसरे स्थान पर ही रहेगी। नेट रन रेट में गुजरात आगे है। यदि दोनों टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो मैच जीतने की संख्या को प्राथमिकता दी जाएगी। गुजरात ने 9 मैच जबकि आरसीबी ने 8 मैच जीते हैं।

Advertisement

एलिमिनेटर में उतरेगी मुंबई इंडियंस

पंजाब किंग्स से हार के बाद मुंबई इंडियंस अब एलिमिनेटर मुकाबले में उतरेगी। पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला मुल्लांपुर के मैदान पर खेला जाएगा। क्वालिफायर-1 विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगी। जबकि एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालिफायर-2 में हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी। क्वालिफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa