बड़ी खबरें
पिंडरा तहसील पर नहीं पहुंच रहे अधिकारी, न्यायिक कार्यों में देरी से अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी
वाराणसी। पिंडरा तहसील दफ्तर में समय पर अधिकारियों के न पहुंचने की वजह से लोगों के साथ अधिवक्ताओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की गैरहाजिरी की वजह से परेशानी के आलम से गुजर रहे अधिवक्ताओं ने बुधवार को कार्य विरत होकर विरोध जताया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां एसडीएम समेत न तो तहसीलदार समय पर आते हैं और न ही नायब तहसीलदार। उनके तहसील पर ना आने से मुकदमे में केवल तिथि लगा के छोड़ दिया जाता है। वहीं अपनी समस्या के निवारण के लिए भटक रहे ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से लगातार दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, किंतु उनका कोई कार्य नहीं हो रहा, दफ्तरों में कामकाज न होने के कारण वह भी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। यहां राजस्व सहित अन्य जाति, मूल निवासी प्रमाण, बंटवारा सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।