घटनाएं बोलती हैं
कच्चा मकान ढहा :6 मलवे में दबे, एक बच्चा सहित तीन की मौत, 3 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी
समस्तीपुर |बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव का मामला है. घटना रविवार रात करीब 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में मिट्टी के मकान के ढहने से छह लोग मलबे में दब गये, जिनमें तीन बच्चे कि मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये|.
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव में घटी है. घटना रविवार रात करीब 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मिट्टी व खपरैल से बना घर अचानक ढह गया. उस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर गहरी नींद में सोये हुए थे.
घर गिरने से एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे जख्मी हो गये. जख्मी सभी बच्चों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जख्मी और मृतक एक ही परिवार के हैं. मृतक की पहचान कैलाश राय की 32 वर्षीया पत्नी सोनिया देवी, उमेश राय की 68 वर्षीया पत्नी रामसखी देवी व कैलाश राय की 6 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी के रूप में की गई है.
जख्मी बच्चे की पहचान कैलाश राय की पुत्री गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी व पुत्र गणेश कुमार के रूप में हुई है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि घर गिरने की आवाज सुनने पर आसपास के ग्रामीणों की नींद खुली और अनहोनी की आशंका में सभी बाहर निकले तो घर गिरा देख उनके होश उड़ गए. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, जिले में रुक-रुककर बारिश हो ही रही थी.
जिसके बाद रविवार देर रात ईंट-मिट्टी व खपरैल का बना मकान अचानक गिर गया. घटना के बाद पडोसियों ने तत्क्षण बचाव कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने गिरे घर के मलबे को हटा कर सभी को बाहर निकाला, जिसमें तीन लोग मृत पाए गए. वहीं जख्मी हुए बच्चे कराह रहे थे.
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इस घटना की सूचना पर सीओ अजय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और आपदा विभाग के तहत तत्काल 60 हजार रुपए की नगद सहायता राशि दी. हालांकि, स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि देने की मांग पर अड़ गए हैं.