वाराणसी
IndiGo Airline : दिल्ली-वाराणसी उड़ान लखनऊ डायवर्ट, दो घंटे बाद सफल लैंडिंग

वाराणसी। मंगलवार सुबह दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2211 को मौसम की खराबी के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कर पाई। दृश्यता कम होने की वजह से विमान को नजदीकी एयरपोर्ट लखनऊ की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, उड़ान सुबह 5 बजे दिल्ली से रवाना हुई और सुबह 6 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंची। विमान ने लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी, लेकिन मौसम खराब होने और दृश्यता कम होने के कारण अनुमति नहीं मिल सकी। विमान लगभग आधे घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा।
मौसम की स्थिति में सुधार न होने और ईंधन की कमी के चलते विमान को लखनऊ एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। इस दौरान सभी यात्री विमान में ही सुरक्षित बैठे रहे। लगभग दो घंटे बाद मौसम सामान्य होने पर विमान वापस वाराणसी एयरपोर्ट लौट आया और सुरक्षित लैंडिंग की।
इस घटना के दौरान यात्रियों में चिंता का माहौल था, लेकिन एयरलाइन ने सभी यात्रियों को स्थिति से अवगत कराते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता देने का भरोसा दिया। यात्रियों ने एयरलाइन के प्रयासों की सराहना की, हालांकि कुछ ने ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर तैयारी पर जोर दिया।
वाराणसी में कोहरे का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए आने वाले कुछ महीनों में सुबह की उड़ानों में विलंब की संभावना बनी रहेगी।