कोरोना
बीएचयू में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभागवार देखे जाएंगे मात्र 50 मरीज, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीएचयू अस्पताल की ओपीडी में मरीजो की संख्या भी सीमित कर दी गई है। अब विभागवार केवल 50 मरीज ही रोजाना देखे जाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही मरीज डॉक्टर को दिखा सकेंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय कर्मचारी और छात्रों के लिए विभागवार 25 लोगो के ओपीडी में देखने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। वाराणसी समेत अन्य शहरों में जिस तरह कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है और बड़ी संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित होते जा रहे हैं, ऐसे में मरीजों की सेवा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
अब कोरोना की दूसरी लहर की तरह तरह ही तीसरी लहर में भी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएचयू अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी की संख्या कम कर दी गई है। बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि अब सभी विभागों में केवल 50 मरीज हर दिन देखे जाएंगे और और पंजीकरण काउंटर पर बुकिंग नही होगी। मरीजों को सर सुंदरलाल अस्पताल के ऐप SSH IMS BHU पर ऑनलाइन बुकिंग करना पड़ेगा। कोरोना की दूसरी लहर के बाद बीते नंवबर माह में ही बीएचयू अस्पताल में ऑफलाइन बुकिंग शुरू हुई थी। बीएचयू अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर में बनारस और आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, देवरिया सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों के अलावा बिहार, झारखंड और नेपाल तक से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। अब हर विभाग में एक दिन में सिर्फ 50 मरीज ही देखे जाएंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-
ओपीडी में मरीज को दिखाने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अस्पताल परिसर में मास्क और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद जरूरी है। ओपीडी में आने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए बीएचयू की वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर IMS-S.S Hospital पर dexpertsystems.com/bhu पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा मोबाइल ऐप SSH IMS BHU के जरिये भी ऑनलाइन बुकिंग किया जा सकता है।