Connect with us

गांव की चिट्ठी

वाराणसी में गृहमंत्री, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ संकटमोचन मंदिर में किया दर्शन-पूजन

Published

on

वाराणसी : सर्द मौसम में पूर्वांचल में गरम हो रही सियासत की तपिश भांपने मंगलवार को काशी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे पहले संकटमोचन का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्वांचल की प्रमुख सीटों पर भविष्य की संभावनाओं पर मंथन किया गया। इससे पहले सर्किट हाउस में गृहमंत्री ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा सहित कई मंत्रियों के साथ मंत्रणा कर कामकाज का फीडबैक लिया।गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ मंगलवार की शाम संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा ने उनका मंदिर परिसर में स्वागत किया।

इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने संकटमोचन हनुमान दरबार में करीब पांच मिनट रुककर आरती की। उनका हेलीकॉप्टर वाराणसी एयरपोर्ट पर 04:18 बजे उतरा, जहां भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं ने आगवानी की। उसके बाद सड़क मार्ग से शहर के लिए प्रस्थान किया। गृहमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर आगवानी करने वालों में विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा नेता प्रभात सिंह मिंटू, शैलेश पांडे, नवीन कपूर, पवन सिंह सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार दोपहर भदोही जिले के ज्ञानपुर स्थित विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करने वाले थे।

खराब मौसम के कारण जनसभा को निरस्त कर दिया गया। मंगलवार दोपहर 03:45 बजे गृहमंत्री के आने का कार्यक्रम था, लेकिन दो बजे से ही बारिश होने लगी। करीब सवा घंटे तक रिमझिम बारिश के कारण लोग जनसभा स्थल से चले गए। 

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa