वाराणसी
IIT BHU : प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर की पत्नी ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली। घटना सुबह 6 बजे की है, जब महिला ने जीटीएफआरसी बिल्डिंग, हैदराबाद कॉलोनी स्थित आचार्य गोपाल त्रिपाठी शिक्षक आवासीय परिसर की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान हरिता चौधरी (43) के रूप में हुई है। वह प्रोफेसर रविंद्र नाथ चौधरी की पत्नी थीं, जो आईआईटी-बीएचयू के कंप्यूटर साइंस विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। मूल रूप से आंध्र प्रदेश निवासी प्रोफेसर रविंद्र 2014 में आईआईटी-बीएचयू से जुड़े थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों 11 वर्षीय बेटे और 8 वर्षीय बेटी के साथ परिसर के आवास में रहते थे।
प्रोफेसर ने बताया कि, हरिता पिछले दो वर्षों से डिप्रेशन से पीड़ित थीं और उनका इलाज बीएचयू में ही चल रहा था। घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था। मुझे पता नहीं चला कि वह कब कमरे से बाहर गईं। सुबह करीब छह बजे जब वह नीचे कूदीं, तो गार्ड और पड़ोसियों ने हमें जगाया और सूचना दी कि मेरी पत्नी छत से गिर गई हैं। हम भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा, उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस और बीएचयू प्रशासन मौके पर पहुंचा। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के पति ने पूछताछ में बताया कि उनकी पत्नी पिछले दो साल से डिप्रेशन में थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रोफेसर ने यह भी बताया कि वह अब तक छह रिसर्च पेपर प्रकाशित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार तक सब कुछ सामान्य था और परिवार खुश था, लेकिन इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद वह अपनी पत्नी के शव को आंध्र प्रदेश ले जाकर अंतिम संस्कार करेंगे।