बड़ी खबरें
इस मिठाई को खरीदना तो दूर, इसकी कीमत ही उड़ा देगी आपके होश! मगर जो एक बार खा ली तो बाकी सब मिठाई भूल जाओगे
आज पूरा देश दिवाली मना रहा है। बाजारों में जमकर रौनक देखी जा रही है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। विशेषकर मिठाई की दुकानों पर तो भारी भीड़ देखने को मिल रही है, क्योंकि मिठाई के बिना किसी त्योहार में मिठास नहीं आ सकती है। यकीनन आपने भी मिठाई खरीदी होगी। लेकिन आज हम आपको जिस मिठाई के बार में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाओगे। एक आम आदमी इस मिठाई को खरीदने से पहले दस बार नहीं सौ बार सोचेगा। हां, लेकिन इतना जरूर है कि यदि आपने इस मिठाई का स्वाद चख लिया तो फिर आप बाकी मिठाइयों का स्वाद भूल जाओगे।
यह विशेष मिठाई ताज नगरी आगरा में बिक रही है। मिठाई की विशेषता ये है कि इस पर सोने का वर्क लगा हुआ है, जो इसकी कीमत बढ़ने का मुख्य कारण है। आगरा के ब्रज रसायन मिष्ठान भंडार से ही इस मिठाई को खरीदा जा सकता है।
30 हजार रुपए किलो है मिठाई की कीमत इस मिठाई की कीमत 30 हजार रुपए किलो है। यानी एक पीस खाने के लिए आपको 600 रुपए खर्च करने होंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि इतनी महंगी होने के बावजूद लोग जमकर इस मिठाई को खरीद रहे हैं। दुकान के मालिक ने बताया कि मिठाई बनने से पहले ही पूरी बिक गई।
ब्रज रसायन मिष्ठान भंडार के मालिक उमेश कुमार ने बताया कि हमेशा लोगों की एक अलग डिमांड रहती है। जब भी ग्राहक दुकान पर पहुंचते हैं तो हमसे बार-बार पूछते हैं कि इस बार नया क्या बनाया है। इसको देखते हुए हमने सोने की मिठाई बनाई है। यह पूरी तरह सूखे मेवों से बनी है और ऊपर से इस पर सोने का वर्क लपेटा गया है। इसकी वजह से यह बेहद महंगी है। लेकिन फिर भी लोग इसे जमकर खरीद रहे हैं।