वाराणसी
वाराणसी: जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु ‘प्रचार वाहन’ को दिखाई हरी झंडी
वाराणसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 11 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन को जनपद न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए यह वाहन लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सहायक होगा और जरूरतमन्द एवं असक्षम लोगो को जागरूक करने का विशेष कार्य करेगा। साथ ही यह प्रचार वाहन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को विधिक जानकारी देगी, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
यह प्रचार वाहन वाराणसी जनपद के तीनो तहसीलो सदर, पिण्डरा एवं राजातालाब के विभिन्न क्षेत्रों मे भ्रमण करेगी। जिसके अंतर्गत बाबतपुर, फूलपुर, रामेश्वरम, हरहुआ, शिवपुर, कैण्ट, लहरतारा, लोहता, चांदपुर, बीएलडब्लू, रोहनिया, गंगापुर, राजातालाब, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आदि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। इस प्रचार वाहन से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पम्पलेट सहित विधिक साक्षरता सम्बन्धी पुस्तकों का वितरण भी किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01 संजीव कुमार सिन्हा सहित न्यायिक अधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण, पीएलवी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।