मिर्ज़ापुर
DIOS कार्यालय खुद मौत का न्योता बना, कभी भी गिर सकता है भवन

मिर्जापुर। जनपद भर के स्कूलों के भवनों की जांच-पड़ताल और मरम्मत की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, उनका खुद का दफ्तर जर्जर हालत में खड़ा है। महुअरिया स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कभी भी ढह सकता है। वर्ष 2005 में जब इस भवन को विभाग को हैंडओवर किया गया था, तब इसे नया और मजबूत भवन माना गया, लेकिन तीन साल के भीतर ही इसकी असलियत सामने आने लगी। छतों और दीवारों से पलस्तर झड़ने लगा और आज हालत यह है कि हर कमरे की छत मौत बनकर सिर पर लटक रही है।
बारिश होते ही कर्मचारी भीतर बैठने से डरते हैं। पानी टपकने और पलस्तर गिरने की वजह से वे बाहर टीन शेड में बैठकर काम करने को मजबूर हैं। कई बार तो ऐसा लगता है जैसे भवन की सांसें अब थमने को हैं। कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर हर दिन काम कर रहे हैं।
इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया गया, मगर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डॉ. रमा शंकर शुक्ल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो जिस दिन यह भवन गिरेगा, वह दिन मिर्जापुर के शिक्षा महकमे के लिए एक काला दिन होगा। कई लोगों की जान भी जा सकती है।