पूर्वांचल
देव दीपावली 2021:वाराणसी में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने की हाई पॉवर मीटिंग
वाराणसी। शुक्रवार 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जाने वाला देव दीपावली का पर्व काशी में सकुशल संपन्न हो, इसे लेकर बुधवार को वाराणसी में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने हाई पॉवर मीटिंग की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे, एडिशनल सीपी अनिल कुमार सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह के अलावा कमिश्नरेट पुलिस के सभी आला अफसर मौजूद रहे।
मीटिंग में देव दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये की जा रही तैयारियों पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
पुलिस कमिश्नर ने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था को निर्देशित किया कि ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के साथ मीटिंग करके रूट निर्धारण एवं उनके चलने का समय का निर्धारण कर लिया जाए।
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय को निर्देशित किया गया कि एनडीआरएफ के साथ मीटिंग कर के समन्वय स्थपित कर पर्याप्त नाव एवं सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए रिवर पेट्रोल पार्टी लगायी जाए।
नाविकों के साथ मीटिंग करते हुए उन्हें नोटिस प्रदान की जाए कि वह अपनी नाव पर क्षमता से अधिक व्यक्तियों को न बैठायें तथा नाव पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण को हर हाल में रखें।
गोताखोर एवं रिवर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये क्यूआरटी का गठन करना सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस बल समय से लगाये गये ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहेंगे।
वही पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बिना किसी विघ्न बाधा के सकुशल एवं शांतिपूर्वक बीते सभी महत्वपूर्ण त्यौहारों व आयोजनों को लेकर विभाग के अफसरों की प्रशंसा की और उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।