Connect with us

वाराणसी

DCP वरुणा ज़ोन अमित कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन, अपराध/ अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु दिये गये निर्देश

Published

on

 वाराणसी: अमित कुमार पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा अपने कार्यालय में वरुणा जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त-सारनाथ, सहायक पुलिस आयुक्त-रोहनियां एवं वरुणा जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु महोदय द्वारा निम्न आदेश-निर्देश दिये गये-

हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, साधारण चोरी, चेन-स्नैचिंग जैसी घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।

  पुरस्कार घोषित व टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।

Advertisement

गैंगेस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही अधिक से अधिक की जाय।

  ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थाना क्षेत्रों के अधिक से अधिक स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तथा लोगों को भी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया जाय।

ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत माननीय न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर अभियुक्तों को सजा दिलायी जाय।

ऑपरेशन क्लीनअभियान की समीक्षा की गयी तथा थानों पर पड़े मालों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अपराधियों के जमानतदारों का अधिक से अधिक सत्यापन कराकर तस्दीक किया जाय तथा आवश्यकतानुसार जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाय।

Advertisement

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु अधिक व्यस्त चौराहों/स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाय। वाहनों पर अंकित जातिसूचक शब्दों पर ध्यान देकर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। जाम की समस्या न होने पाये इसके लिए ट्रैफिक मित्रों को प्रोत्साहित किया जाय। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, ओवरलोड, तीन सवारी, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेंकिग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने व निरंतर निगरानी करने तथा पूर्व के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के भौतिक सत्यापन कर उनकी वर्तमान गतिविधियों पर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।

          लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/ आई0जी0आर0एस0 का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने तथा उनका फीडबैक लेने के निर्देशित किया गया।

           निस्तारित अभियोगों के आरोप पत्र/ अन्तिम रिपोर्ट को यथाशीघ्र माननीय न्यायालय में दाखिल कराया जाय, अनावश्यक लम्बित न रखा जाय।

           लव जेहाद व धर्म परिवर्तन जैसे संगीन मामलों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा थाना क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक किया जाय।

Advertisement

         आगामी दुर्गापूजा त्यौहार के दौरान रखी जाने वाली मूर्तियों तथा पण्डालों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाय तथा आयोजकों को अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित करें तथा नवरात्रि त्यौहार के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले व्यवधानों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित कर लिया जाय व सभी पण्डालों में परम्परागत कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

          जन सामान्य की समस्याओं को थाना प्रभारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर थाना स्तर पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा आगंतुक के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया  ।

 

 

Advertisement

 

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page