वाराणसी
Dalmandi : सड़क चौड़ीकरण के लिए दूसरे दिन भी नापी, मकानों की नंबरिंग शुरू
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर बची हुई जगह की नापी की गई और मकानों पर नंबरिंग का कार्य पूरा किया गया। जिन भवनों को मुआवजा दिया जाना है, उनका नाम और पता पूछकर रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस सड़क को 60 फीट चौड़ा बनाया जाएगा, जिसमें 30 फीट मुख्य सड़क होगी और दोनों ओर 15-15 फीट की पटरी बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हालिया काशी दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि बारिश के बाद दालमंडी चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाए। इसी क्रम में नापी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ हो सके। स्थानीय लोग भी इस सड़क चौड़ीकरण को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि इससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी और जाम की समस्या कम होगी।
