Connect with us

वाराणसी

*COVID-19 संक्रमण में तेजी, विशेषज्ञों की राय, उम्रदराज और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोग रहें सतर्क*

Published

on

वाराणसी।COVID-19 ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है। बनारस की बात करें तो यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 84 तक पहुंच गई है। बीएचयू लैब से शनिवार शाम आई रिपोर्ट पर नजर डालें तो 24 नए केस मिले हैं। हालांकि अभी भी ऐसी स्थिति नहीं आई है कि लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़े। होम आइसोलेशन में ही लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। लेकिन विशेज्ञों की मानें तो उम्रदराज और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। खास तौर पर घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

शनिवार की रिपोर्ट
बीएचयू लैब से शनिवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक नए 24 केस मिले हैं जिन्हें मिला कर जिले में कुल प़ॉजिटिव केस की संख्या 84 तक पहुंच गई है। इस बीच 16 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ भी हुए हैं। इस तरह पॉजिटिविटी दर 0.56 फीसद तक पहुंच गई है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कोरोना संक्रमण पर शोध करने वाले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के प्रो ज्ञानेश्वर चौबे ने करीब दो महीना पहले ही यह बताया था कि वैक्सिनेशन के बाद अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता में ह्रास आया है। इससे कमजोर लोगों को खास ध्यान रखने की सलाह दी थी उन्होंने। शनिवार को हुई बातचीत में प्रो चौबे ने बताया कि मौजूदा हालात में उम्रदराज और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग (मधुमेह और उच्च रक्तचाप वाले) अथवा अति गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को सावधान रहना चाहिए। घर से बाहर निकलते हों तो मास्क का इस्तेमा जरूर करें। साथ ही कोरोनारोधी बूस्टर डोज लें। उन्होंने कहा कि वैसे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है महीना-डेढ़ महीना में ये स्थिति भी नहीं रहेगी। जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा।

COVID-19 गाइडलाइन का करें पालन
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। बाहर भीड़-भाड़ में निकलते है तो मास्क जरूर लगाएं। कोरोनारोधी बूस्टर डोज लें। जिले में कोरोनारोधी वैक्सिनेशन अभियान 2.0 चल रहा है तो जिन्होंने अब तक एक भी डोज नहीं लिया है वो नजदीक के सेंटर पर जा कर टीके की दोनों डोज जरूर लगवा लें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page