वाराणसी
चेतगंज की नक्कटेया पर विराम लगा
वाराणसी| नगर की लक्खा मेला की परंपरा में पड़ने वाली चेतगंज की नक्कटेया जो रविवार को करवा चौथ वाले दिन होने वाली थी उस पर कोरोना के चलते विराम लग गया इस संदर्भ में किसी प्रकार का कोई लाग और विमान चाहे छोटा हो या बड़ा हो नहीं उठेगा उक्त जानकारी चेतगंज रामलीला समिति अध्यक्ष अजय गुप्ता उर्फ {बच्चू} ने जयदेश समाचार को जानकारी देते हुए बताया कि परंपरा को जीवित रखने के लिए चेतगंज स्थित बसंत बार के सामने रात्रि 10:00 बजे भगवान श्री राम लक्ष्मण और जानकी जी का श्रृंगार भक्तजनों द्वारा जायेगा और रात्रि 11:00 बजे उनकी आरती करने के बाद समापन किया जाएगा| उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम लक्ष्मण जानकी जी राजकीय इंटर कॉलेज से पैदल यात्रा करते हुए नागरिकों को दर्शन देते हुए चेतगंज स्थित बसंत बार के निकट पहुंचेंगे वहीं पर उनका श्रृंगार पूजन करके साकेतिक रूप में
परंपरा का निर्वहन किया जायेगा