Connect with us

मिर्ज़ापुर

CDO की अध्यक्षता में संचारी रोग व फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Published

on

मीरजापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान और फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

सीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के अंतर्गत कराए गए कार्यों की पूर्व और पश्चात की फोटोयुक्त रिपोर्ट अगली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्कूलों में छात्रों को वीबीडी (वे‍क्टर बॉर्न डिजीज)/एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) के प्रति और अधिक जागरूक किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां शौचालय नहीं हैं, वहां तत्काल निर्माण सुनिश्चित करने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ व एएनएम को यूडीएसपी पोर्टल में जानकारी दर्ज कराने और लोगों को इसके लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।राजगढ़ के बीडीओ को नदिहार में संचारी अभियान से जुड़े कार्य बेहतर ढंग से कराने को कहा गया।

उन्होंने सभी अधिकारियों से साप्ताहिक एंटीलार्वा छिड़काव शत-प्रतिशत कराने, ड्रेनेज सुधारने और कचरा जमाव वाले हॉटस्पॉट की पहचान कर निस्तारण कराने को कहा।

Advertisement

सीडीओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जून 2024 से अगस्त 2025 तक संचारी रोगों का तुलनात्मक विवरण तैयार करें। हलिया विकास खंड के ग्राम डिघिया में शौचालय का प्रयोग स्टोर रूम के रूप में करने वालों से वसूली के निर्देश दिए गए।फाइलेरिया उन्मूलन की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है और इसके लक्षण 5-15 वर्ष बाद तक सामने आते हैं।

चील्ह, विजयपुर, पड़री और गुरूसंडी के प्रभारी चिकित्सकों को घर-घर जाकर लोगों को दवा देने व जागरूकता फैलाने को कहा गया।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा ने बताया कि 10 से 28 अगस्त 2025 तक दवा वितरण अभियान चलेगा, जो सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर 11 से 4 बजे तक चलेगा। दवा हमेशा भोजन के बाद दी जाएगी।सीडीओ ने निर्देश दिए कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं व अत्यंत बीमार लोगों को छोड़कर सभी को दवा का सेवन कराया जाए। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान द्वारा दवा खाकर की जाए।

समूह सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटेदार, स्कूलों के शिक्षक और बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल कर जागरूकता बढ़ाने को कहा गया।

राशन वितरण के समय कोटेदारों को दवा खिलाने व प्रचार सामग्री लगाने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, उपायुक्त मनरेगा बब्बन राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, सभी खंड विकास अधिकारी, चिकित्साधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page