अपराध
वाराणसी में ऑटो से लाकर झाड़ी में फेंका शव, नाक से बह रहा था खून, ह्त्या की आशंका
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर छावनी में झाड़ियों के बीच गुरुवार को एक युवक की लाश मिली। मृतक के नाक से खून बह रहा था और समीप ही ऑटो के पहिये के निशान थे। सूचना पर पहुंची लोहता थाने की पुलिस युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही है।
गुमराह करने के लिए कहीं और से लाया गया शव:
केराकतपुर छावनी के ग्रामीण अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले थे। बगीचे के समीप झाड़ियों में एक युवक का शव दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर लोहता थाने की पुलिस पहुंची, इसके थोड़ी ही देर बाद फोरेंसिक टीम और आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। शव के समीप ऑटो के पहिये के निशान देखकर अंदाजा लगाया गया है कि शव कहीं और से लाकर केराकतपुर छावनी में फेंका गया है। पुलिस सड़क किनारे स्थित मकानों और दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है।
नहीं हो सकी मृतक की शिनाख्त:
लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक (40 वर्ष) की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दाढ़ी रखा हुआ गोरे रंग का युवक गाढ़े नीले रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस पैंट पहना हुआ है। युवक की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों की पुलिस के साथ सूचना साझा करने के साथ ही इलाके के ग्राम प्रधानों की भी मदद ली जा रही है। युवक का शव मोर्चरी भिजवाया जा रहा है।