वाराणसी
block
29 नवंबर से 7 दिसंबर तक काशी में आयोजित होगा 55वा सिय पिय विवाह महामहोत्सव
वाराणसी।आगामी 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक काशी में आयोजित होगा 9 दिवसीय 55वा सिय पिय विवाह महोत्सव, यह एक ऐसा अद्भुत आयोजन होगा जिसमें भक्तो को प्रतिदिन सीताराम विवाह का सजीव चित्रण लीला के माध्यम से होगा व प्रभु श्री राम कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा तथा पूरे भारतवर्ष के अनेक धर्म ध्वजा वाहक, सिद्ध संतो का दर्शन कर अपने मनुष्य जीवन को धन्य बनाने का सुअवसर भी प्राप्त होगा। इसी कार्यक्रम की रूपरेखा तथा आयोजन के संबंध में एक बैठक मारवाड़ी समाज भवन लक्सा में आयोजित की गई जिसमें सर्वसमिति से सिय पिय विवाह महोत्सव समिति गठित किया गया।
बैठक कि अध्यक्षता कर रहे नगर के प्रमुख उद्यमी समाजसेवी आर के चौधरी ने बताया कि हम सबके आराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम व जनकदुलारी जगत जननी माता जानकी के विवाहोत्सव का अद्भुत आयोजन जो कि प्रातः स्मरणीय परम् पूज्यनीय संत श्री नारायण दास माली (मामाजी बक्सर वाले) के द्वारा प्रारंभ कि गई थी, आगामी नवंबर माह में काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है।
संयोजक अशोक अग्रवाल गुरुकृपा व दीपक कुमार बजाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस अद्भुत धार्मिक अनुष्ठान में हम सबको एक ही स्थान पर सीताराम विवाह की झलकियां लीला के माध्यम से देखने को मिलेंगी व अनेक विद्वतजन एवं संतो द्वारा श्री रामकथा का श्रवण, अनेक सिद्ध संतो व महात्माओं का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। जिसमें मुख्य रूप से जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर श्री राम भद्राचार्य जी महराज, वृंदावन के गौ संत सेवी श्री सीताराम विवाह महोत्सव के वर्तमान संरक्षक श्री रामराज्य जी महाराज,श्री नाभाद्वाराचार्य श्री सिताराम विवाह महोत्सव के संयोजक श्री सुदामा कुटी वृंदावन के संत श्री सुतीक्षा दास जी महाराज, परम् पूज्य संत मामा जी महाराज के लाडले श्री ब्रह्मऋषि ब्रह्मचारी जी महाराज, श्री राघवाचार्य जी महाराज, श्री रमेश भाई ओझा, उज्जैन के संत श्री विशाल दास जी महाराज, प्रेम सरोवर, बरसाना धाम वृंदावन से श्री गौतिम बाबा सरकार,श्री बागेश्वर धाम सरकार से श्री धीरेन्द्र शास्त्री, श्री अनिरुद्दाचार्य जी महाराज, श्री डोंगरे जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य पुत्र विश्वनाथ भाई कश्यप जी सहित अनेक सिद्ध संतो का दर्शन भक्तजन सहज ही करकर अपने मनुष्य जीवन को धन्य बनाने का सुअवसर प्राप्त होगा।
बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण कुमार खेमका,सुरेश तुलस्यान प्रकाश धारीवाल, सुनिल अग्रवाल, सुशील लोहिया, महेश चौधरी,जयशंकर शर्मा, संदीप शर्मा कानू, संजीव अग्रवाल डब्बू, संजीव अग्रवाल अग्गू, राम बुबना, कृष्ण कुमार काबरा, संजय प्रहलादका, मनीष गिनोडिया, अशोक मिश्रा, लालजी, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।