Connect with us

वाराणसी

बरेका : दिनांक 19 से 25 नवम्बर 2021 तक कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सद्भावना कैंपन संचालित जा रहा है

Published

on

वाराणसीबरेका में दिनांक 19 से 25 नवम्बर 2021 तक कौमी एकता सप्ता.ह के अंतर्गत राष्ट्रीाय सदभावना कैंपन चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 24.11.2021 को नेशनल फाउन्डेाशन फॉर कम्युैनल हॉरमोनी स्टी कर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा किया गया ।
साम्प्रदायिक सदभावना के लिए राष्ट्रीय फाउंडेशन से प्राप्त स्टिकर को श्रीमती तारा मेरी मिंज, जिला आयुक्त/गाइड एवं सुश्री पूनम तिग्गा, जिला संगठन आयुक्त/गाइड द्वारा महाप्रबंधक महोदया को प्रदान किया गया । महाप्रबंधक महोदया द्वारा दानपात्र में सहायतार्थ राशि भेंट की गयी । महाप्रबंधक महोदया भारत स्काउट एवं गाईड संस्था को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्था का हर क्षेत्र में जैसे कोविड की विषम परिस्थितियों एवं सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्यक्रम का संचालन, छठ पूजा व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में हमेशा सराहनीय योगदान रहा है । यह संस्था अनुशासित एवं सुनियोजित ढंग से कार्य को निष्पादित करती है। यदि इसी प्रकार प्रत्येक व्यसक्ति देश के प्रति जिम्मेभदार रहे, तो देश का विकास स्वयं ही हो जाएगा। स्कारउट एवं गाइड से बच्चों में अनुशासन की भावना एवं सर्वांगिन विकास होता है ।
विदित हो कि नेशनल फाउन्डेाशन फॉर कम्युवनल हॉरमोनी स्टीोकर का वितरण प्रशासन भवन, कारखाना, चिकित्सायलय व अन्यी कार्यालयों में किया गया । उक्त कार्यक्रम दिनांक 25.11.2021 को भी जारी रखा जाएगा । बरेका में आयोजित कौमी एकता सप्ता ह के अंतर्गत पूर्व में स्का उट एवं गाइड के बच्चों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा बरेका इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बरेका के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा, लिया । इस अवसर पर मुख्यं जिला आयुक्तक एवं प्रमुख मुख्यच कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिला आयुक्तख एवं वरिष्ठत सामग्री प्रबंधक श्री अनिमेश वर्मा, उप महाप्रबंधक श्री विजय, वरिष्ठय कार्मिक अधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता , जन सम्प्र्क अधिकारी श्री राजेश कुमार उपस्थित रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page