वाराणसी
आज़ादी का अमृत महोत्सव पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
वाराणसी । विकास खंड आराजी लाइन के जंसा ग्राम के शिवमंदिर परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो एवं नेहरू युवा केंद्र, के संयुक्त तत्वाधान में आज समेकित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत गोष्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश प्रसाद शर्मा ने कोविड-19 के लिए टीकाकरण के साथ-साथ कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी हमें सही ढंग से मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने की जरूरत है और समय-समय पर अपने हाथ को अच्छी तरह से साबुन पानी धोते रहने की आवश्यकता है गुरुवार के कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री जनधन योजना पर भी उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अवसर मिलने से लड़कियां निरंतर आगे बढ़ रही हैं जो देश के विकास में एक सकारात्मक पहल है एक पढ़ी-लिखी नारी अपने समस्त परिवार को संस्कार वान बनाने और भारतीय मूल्यों में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । बैंक सखी सरिता ने महिलाओं को समूह बनाने के लिए प्रेरित किया और पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया कार्यक्रम में शामिल ममता पटेल ने आगे बढ़ते हुए समूह बनाने की इच्छा जाहिर की उनकी जिज्ञासा को बैंक सखी सरिता ने पूरा किया। आशा कार्यकर्ता रीता देवी ने भी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी समूह के सदस्य दुलारी ने भी आर्थिक बचत और आत्मनिर्भरता पर चर्चा की । कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ लालजी ने किया । शुभारंभ कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा किया। आरओबी लखनऊ के पंजीकृत कलाकार अमित कुमार सिंह पटेल एवं पार्टी मां वैष्णो बिरहा पार्टी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को शिक्षाप्रद सूचना दिया तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षता राजेश कुमार विश्वकर्मा नेशनल यूथ वालंटियर ,जंसा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेषनाग विश्वकर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष विशाल मौर्य, हरित क्रांति सेवा समिति जंसा के अध्यक्ष विद्याशंकर, अवधेश शर्मा, विक्की यादव, ज्ञानती देवी, दुलारी देवी खुशी विश्वकर्मा आदि शामिल रहे ।