Connect with us

अपराध

कबीर प्राकट्य स्थली पर दबंग भू माफिया द्वारा जबरन कब्ज़ा करने का प्रयास:लूटपाट

Published

on

वाराणसी। लहरतारा  स्थित कबीर प्राकट्य स्थली पर 4 जनवरी की रात बिहार से दुर्दांत माफिया ने अपने साथियों के साथ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया और वहां स्थाई तौर पर आने वाले गोविंद दास चेला गंगाशरण शास्त्री के कमरे में तथा अन्य जगहों पर लूटपाट कर काफी देर तक तांडव किया।

बताते चलें की घटना वाली रात गोविंद दास झालावाड राजस्थान में कबीर दास जी की सत्संग सम्मेलन में गए हुए थे मौके पर वह नहीं मिले लेकिन जाते समय भू-माफिया द्वारा उन्हें जानमाल की धमकी देते हुए दोबारा यही क्रम दोहराने की चेतावनी देते हुए चले गए इस घटना की जानकारी मिलने पर गोविंद दास ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी मंडुआडीह सहित मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिए

इस संबंध में पूछे जाने पर मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव सिंह ने ‘जयदेश’ को शुक्रवार की सांयकाल बताया कि जिस दिन की घटना है मैं वहा मौके पर गया था वहां एकत्र लोगों से कहा कि आप लोगों की मंशा सही नहीं है आप लोग मठ की जमीन पर कब्जा करने या किसी अन्य मकसद से आए हो आप लोग यहां से जाइए क्योंकि महंत गोविंददास इस समय राजस्थान गए हुए है और बिना उनके आए और बिना उनके सामने रहने पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती इस पर वहां से बाहरी तत्व चले गए थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मठ की जमीन से विवादित मामला संज्ञान में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है

इस सम्बद्ध विस्तृत जानकारी महंत गोविन्द दास ने अवगत कराया है की मैं गोविंद दास शास्त्री पिछले चार- पांच साल से लहरतारा में प्रबंधक महंत के रूप में कार्य कर रहा हूँ। तब से मैं लहरतारा प्राकट्य स्थली लहरतारा तालाब  सुंदरीकरण केंद्र सरकार की योजना से विकसित  हुआ है और उसके बाद प्राकट्य स्थली आश्रम की पचास लाख की योजनाओं से माननीय विधायक कैंट श्री सौरभ श्रीवास्तव जी की संस्तुति से मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत विकसित हो रहा है। जिस पुराना कबीरमठ को कोई जानता पहचानता भी नहीं था उसका मेरे प्रयास और कबीर दास जी महाराज की कृपा से निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। वर्ष 2021 में कबीर निर्वाण दिवस के अवसर पर भी सरकार ने कबीर महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया था। परंतु उसमें भी येन केन प्रकारेण उस कार्यक्रम को निरस्त करा दिया था। जब विद्यायक निधि से मठ के सुंदरीकरण के लिए धन आवंटन हुआ था उसको भी पेपरबाजी   करके रोकने का प्रयास किया था। अभी कुछ दिन पहले भी श्री कबीर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय कबीर चौरा सी 22/37 में भी ये लोग बिहार सिवान के दुर्दांत अपराधी गुरु प्रसाद के द्वारा कब्जा करने की कोशिश किया था। जिसकी शिकायत 112 से करने पर वहां से भागा था परंतु कुछ दिन बाद ही वह अपने हरकतों से बाज नहीं आते हुए संत कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा में कब्जा करने की नीयत से बाहर के अपराधियों को लालच दे रहे हैं कि गोविन्ददास मेरा प्रतिद्वंद्वी हो गया है  कैसे भी उसे खत्म करो इन्हें मेरे रास्ते से हटाओ। इस नियत से कार्य कर रहे हैं। क्योंकि इन्होंने 2005 में मठ के तीन जमीनों  कि बिक्री कर दिया था। जिसको चिट्स फंड ने यह आदेश भी जारी किया था। इस जमीन की रजिस्ट्री को कैंसिल करके पुनः संस्था में वापिस किया जाए कि आदेश की अवहेलना करते हुए पुनः मठ की दो जमीनों का सट्टा कर दिया गया था और शिवपुर की बगीचा को हॉस्पिटल के नाम पर बैकडोर से करोड़ों रुपये हड़प कर लीज कर दिया है। एक और शिवपुर के जमीन को बेचने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसके पूर्व भी शासन एवम प्रशासन को अवगत कराया था इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं किया। जिसके सह पर दिनांक 4 जनवरी 2022 को मेरे आश्रम कबीर प्राकट्य स्थली पर लूटपाट करके आश्रम में अपराधियों के साथ कब्जा करने के लिए पहुँच गया और मैं नहीं मिला तो यहां के पुजारी श्री श्यामदास महाराज को मारापीटा। सभी कमरों का ताला तोड़कर मेरे सारे सामान, जरूरी कागजात,  सरकारी दस्तावेज, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, एटीएम, कपड़ा, कंबल तक उठा ले गए। जिसको जो मिला सब उठा ले गए। ये लोग 20 से 25 व्यक्तियों के साथ  तीन चार गाड़ियों से पहुंचा और जितना हो सके लूटपाट किया सब को डराया धमकाया और कोई कुछ बोलेगा यह बताएगा तो उसको भी मारेंगे पीटेंगे  यह कहकर अपना आतंक मचाया था। मेरे भक्तों के द्वारा जब मुझे ज्ञात हुआ था तब मैंने थाना मंडुआडीह एवं उच्चाधिकारियों को फोन किया एवं फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया तब जाकर देर रात को 2:00 बजे पुलिस प्रशासन ने कबीरमठ लहरतारा को खाली कराया। ऐसे सुनने में आ रहा है कि अभी भी अपराधी खुलेआम कबीर चौरा मठ मूलगादी में अपने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहे हैं और जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि अपराधियों का ठिकाना जेल में है उसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है शासन एवं प्रशासन क्या बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है कि दो चार कत्ल हो जाएगा तभी प्रशासन होश में आएगा पहले भी मैंने कई बार अवगत कराया है कि मेरे जानमाल को खतरा है और एलआईयू का रिपोर्ट भी लगाया है कि गोविंद दास शास्त्री के ऊपर खतरा है उसके बाद भी अभी तक ना ही सुरक्षा मुहैया कराई गई नहीं कोई दोषी व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही हुई शासन एवं प्रशासन क्या चाहता है कि गोविंददास की हत्या हो जाए कोई अधिकारी संज्ञान लेने को तैयार नहीं है दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 107/ 16 पर भी दो पक्षों को चालान किया है इसके बाद भी इस तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है बाहर के अपराधियों का कबीर मठ कबीर चौरा में अड्डा बनता जा रहा है इसकी सीबीआई जांच कराई जाए और जो दोषी हो उस व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए आप सभी पत्रकार बंधुओं के माध्यम से अपनी बात को जनता एवं प्रशासन शासन तक पहुंचाना चाहता हूं।  

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa