Connect with us

खेल

Asia Cup : भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को छह विकेट से हराया

Published

on

दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण के दूसरे मैच में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना लिए। भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज़ 59 गेंदों पर 105 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रख दी। इसके बाद तिलक वर्मा ने शाहीन अफरीदी को छक्का और चौका जड़कर मैच खत्म किया। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान के लिए ओपन करने आए फखर जमान 15 रन के स्कोर पर हार्दिक की गेंद पर आउट हुए। फरहान ने 34 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 58 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा, सैम अयूब 21 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

हुसैन तलत 10 रन पर आउट हो गए। मोहम्मद नवाज 21 रन पर रन आउट हो गए। सलमान आगा 17 रन जबकि फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 2 जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 74 रन बनाए। शुभमन गिल ने 47 रन बनाए। तिलक वर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव बगैर खाता खोले आउट हुए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए। अबरार अहमद और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page